नये फीचर्स और लुक के साथ New Hyundai Verna, मिलेगा पहले से धाकड़ इंजन

New Hyundai Verna : मार्केट में नये लुक में आ गई लोगों के सबसे पसंदीदा कार Hyundai Verna। आपको बता दें कि यह कार मार्केट में पहले से उपलब्ध हैं पुराने लुक के साथ।

जिसको कंपनी ने चेंज कर नये लुक के साथ कार मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार के नये लुक ने मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है।

आज हम इस खबर के माध्यम से जानेंगे इस कार की कीमत कितनी होगी और इसमें आपको फीचर्स किस टाइप के देखने को मिलेंगे। इसके अलावा हम आपको इस खबर में और सभी जानकारियों के बारे बताने वाले है।

New Hyundai Verna Price – Rs. 11 Lakhs

Hyundai कंपनी की इस नये लुक वाली कार की शुरूवाती कीमत 11 लाख रुपये होने वाली है। इस कीमत से लेकर आप इस कार को 17.43 लाख रुपये तक की कीमत के साथ खरीद सकते है।

यह कार आपको मार्केट में 14 अलग-अलग वेरिएंटस के साथ देखने को मिल जाती है।

New Hyundai Verna Engine –1482 cc & 1497 cc

इंजन की बात करें तो इस कार में आपको कंपनी ने दो अलग-अलग तरह के पॉवरफुल इंजन दिये है। जिससे यह कार लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।

यह पहला इंजन 1482cc का और दूसरा इंजन 1497cc का बताया जा रहा है। यह दोनों इंजन आपको सिर्फ पैट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ देखने को मिलते है। पॉवर और टॉर्क की बात करें तो दोनों की अलग-अलग होने वाली है।

  • 1482cc – 113bhp (power) – 144Nm (torque)
  • 1497cc – 158bhp (power) – 253Nm (torque)

New Hyundai Verna Transmission – Manual & Automatic

 Hyundai कंपनी ने इस कार को मार्केट में दोनों तरह के लोगों के लिए लॉन्च किया है। चाहे वह Manual चलाने वाला हो या फिर  Automatic चलाने वाले हो। दोनों की लिए ही कंपनी ने इस कार में Manual और Automatic Transmission System दिया है।

New Hyundai Verna Colors – Many fabulous colors

इस नई लुक वाली Verna कार में आपको कई शानदार कलर ऑप्शन मिलते है। जिनकी बारे में बात करें तो आपको बदा दें कि यह कलर्स Grey, Black, White, Silver, Night, Red, Brown, White with Black और Red with Black कलर्स होने वाले है।

New Hyundai Verna Features details – Exterior, Interior and Safety

जैसा कि कंपनी ने इस कार को मार्केट में नये लुक साथ लॉन्च किया हैं तो आपको इस कार में फीचर्स भी सभी नये ही देखने को मिलेंगे।

जिसके चलते आपको इस कार के Exterior, Interior और Safety में काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में :

Exterior : Headlamp with split design, Led light bar on rear bumper for look, dual tone colors alloy wheels, dual tone color options, sharkfin design antenna, Verna Lettering on Bumper, Taillights with Led and Led light bar in front.

Interior : Small size electric sunroof, 10.25 inch infotainment system (with Android auto and Apple Car Play), Intrument cluster full digital, for climate automatic climate control system and bose company music system.

Safety : Advanced techonology level 2 ADAS system, Six airbags in all car, Tyre Pressure Monitoring System, both rear parking sensors (front or rear), cruise control for cruising the car and keyless entry features.

Also Read This-

Leave a Comment