Maruti Grand Vitara का नया अवतार मार्केट में हुआ लॉन्च, मिलेंगे गजब के फीचर्स

Maruti Grand Vitara : भारतीय कार बाजार में लॉन्च हुआ सबसे फेमस कार Maruti Grand Vitara का नया अवतार। जो Dominion बताया जा रहा है।

इस नये अवतार में आपको काफी सारे नये और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले है।

अगर आप भी अपने लिए यहीं कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता इस कार Dominion नया अवतार मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इन नये अवतार के फीचर्स के साथ इस कार ने मार्केट में अपना रौला जमा रखा है।

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस नये लॉन्च हुए अवतार में आपको काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते है।

जिसके साथ यह कार और भी शानदार बताई जा रही है। इस कार के नये अवतार में आपको सभी नये फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।

Maruti Grand Vitara का नया अवतार-

Maruti कंपनी ने इस शानदार कार का भारतीय मार्केट में नया अवतार लॉन्च कर दिया है। जिसका पूरा नाम Maruti Grand Vitara Dominion बताया जा रहा है।

Maruti Grand Vitara के नये अवतार के वेरिएंटस-

अगर आप भी इस कार के नये अवतार को खरीदना चाहते हैं आपको बता दें कि कंपनी ने इसके मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंटस लॉन्च किये है। जो Alpha, Zeta और  Delta बताएं जा रहे है।

Maruti Grand Vitara में मिलेंगे 2 फ्यूल ऑप्शन-

कंपनी ने इस अवतार को मार्केट में  2 अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जो दोनों ही मार्केट में उपलब्ध है। यह Petrol Hybrid और CNG बताया जा रहा है।

Maruti Grand Vitara के नये अवतार की होगी 13 लाख रुपये कीमत-

आपको बता दें कि इस कार नया अवतार मार्केट में लॉन्च हो चुका है। जिसकी कंपनी ने शुरूवातीर एक्स-शौरुम कीमत 12 लाख 69 हजार रुपये के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

Maruti Grand Vitara में मिलेंगे गजब के फीचर्स-

Maruti कंपनी ने इस नये अवतार में आपको काफी सारे फीचर्स दिये है। जिससे यह कार मार्केट में जल्द रौला मचाने वाले है। इन फीचर्स के बारे में हम आपको आगे इस खबर में बताने वाले है।

इस नये अवतार के इंटीरियर के बात करें तो इसमें आपको 9 inch touchscreen infotainment system, Android Auto or Apple car play for phone connectivity, full music setup, ventilated front seats, wireless phone charging setup, Alloy wheels और Tyre Pressure Monitoring System (TPMS) जैसे फीचर्स कंपनी ने दिये है।

Maruti Grand Vitara में मिलेंगे दो पॉवरफुल इंजन-

आपको बता दें कि कंपनी ने इस नये अवतार को मार्केट में दो अलग-अलग इंजन के साथ लॉन्च किया है। जो Petrol (Hybrid) और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ आते है।

यह दोनों ही इंजन हमें इस कार में काफी अच्छी पॉवर और टॉर्क निकाल कर देते है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स से :

  • Petrol Engine –  103 Ps (Power) – 137 Nm (Torque)
  • CNG Engine – 88 Ps (Power) – 121 Nm (Torque)

यह Maruti कंपनी की कार मार्केट में इन दोनों इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। अगर आप इस कार के बारे में इसके अलावा और डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप अपने शहर में शौरुम पर जाकर डीलर से इस कार के बारे में अच्छे से जान सकते है।

Also Read This-

Leave a Comment