मात्र 68 हजार 800 रुपये में घर ले आएं 75kmpl माइलेज वाली Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 : आप सभी को यह तो पता होगा कि आज के समय में हमारे देश में दो पहियां वाहन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं क्योंकि आज हर किसी के बाइक या स्कूटर जरूर होता है।

जिससे वह घर के काम और ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल करते है। अगर आप इसलिए नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट भी कम हैं तो हम आपके लिए लेकर आ गये है।

यह Bajaj कंपनी की बाइक Platina 100। कंपनी ने इस बाइक की काफी कम कीमत रखी है। जिससे इस बाइक को हर कोई आसानी से खरीद सकता है।

यह बाइक की खासियत हैं कि इसमें आपको काफी अच्छी माइलेज मिलती है। जिससे आपके पैट्रोल की काफी बचत होने वाली है।

इस कम कीमत वाली बाइक में भी आपको कंपनी की और से काफी सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।

जिससे इस बाइक को आपको चलाने में काफी आसानी होगी। इन फीचर्स के बारे में हम आपको आगे इस खबर में डिटेल्स से बताएंगे।

102 cc इंजन के साथ आती है Bajaj Platina 100 –

Bajaj कंपनी के इस बाइक में आपको काफी दमदार 102 cc का इंजन देखने को मिलता है। यह बाइक इस इंजन के साथ हमें 7.79 bhp की पॉवर और 8.34 Nm का टॉर्क निकाल कर देता है।

जो इस बाइक के लिए बेहतर बताया जा रहा है। इस बाइक में स्पीड बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में 4 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया है।

आपको खबर की स्टार्टिंग में बताया था कि इस बाइक से आपके पैट्रोल की काफी बचत होगी क्योंकि इस बाइक में आपको काफी अच्छी माइलेज देखने को मिलती है। जो यह बाइक आपको 1 लीटर फूयल में 75kmpl की माइलेज देती है।

4 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हो Bajaj Platina 100 को –

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में 4 कलर ऑप्शन दिये है। यह कलर्स कंपनी ने 2 अलग-अलग कलर्स को मिक्स करके बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं इस बाइक में कौन-कौन से कलर देखने को मिलेंगे :

  • पहला Black के साथ Red
  • दूसरा Black के साथ Silver
  • तीसरा Black के साथ Gold
  • चौथा Black के साथ Blue

इन चारों में से आप किसी भी कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक को खरीद सकते है। सभी कलर ऑप्शन के साथ यह बाइक मार्केट में उपलब्ध है।

CBS के साथ आती है Bajaj Platina 100-

इस बाइक में आपको माइलेज के साथ सेफ्टी के लिए भी फीचर्स देखने को मिलता है। जो Combined Braking System बताया जा रहा है।

यह सिस्टम इस बाइक में ब्रेकिंग के काम आता है। आगे और पीछे ब्रेकस की बात करें तो इसमें आपको Drum वाली देखने को मिलती है।

Analogue Instrument console जैसे फीचर्स मिलते है Bajaj Platina 100 में-

कंपनी ने इस बाइक में आपको कई तरह के फीचर्स दिये है। जिससे आपको इस बाइक को चलाने में किसी भी प्रकार के परेशानी नही आएगी।

इस बाइक में कंपनी ने अच्छे से जानकारी देखने के लिए Analogue Instrument console, स्पीड देखने के लिए Analogue Speedometer, फ्यूल चैक करने के लिए Analogue Fuel Gauge और बाइक कितनी चल चुकी है यह देखने के लिए Analogue Odometer दिया है।

इसके अलावा आपको इस बाइक को रात को चलाने के लिए तगड़ा लाइटिंग सेटअप दिया है। जिसमें आपको इसमें हेलोजन वाले टर्न सिग्नल, हेलोजन वाले हैडलाइटस और हेलोजन वाली ब्रेक लाइटस देखने को मिलती है।

66 हजार 800 रुपये की कीमत के साथ आती है Bajaj Platina 100-

जैसा कि इस खबर में आपको बताया जा रहा हैं कि इस बाइक की कीमत काफी कम है। जो हर किसी के बजट में भी होगी।

कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको मार्केट में 66 हजार 800 रुपये की कीमत के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक का मार्केट में एक ही मॉडल Platina 100 ES Drum आता है।

Also Read This-

Leave a Comment