लड़को के दिलों पर राज कर रही है TVS Ronin, मिलेगा 225cc का धाकड़ इंजन

TVS Ronin : जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि TVS कंपनी दो पहिया वाहन मार्केट में सबसे फेमस कंपनी में से एक है।

जिसकी मार्केट में आपको काफी सारी बाइकस देखने को मिल जाती है। इसके चलते आज हम आपको इस कंपनी की शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मार्केट में लोगों को अपना दीवाना बना रखा है।

यह बाइक TVS Ronin बताई जा रही है। इस बाइक में आपको फुल धमाकेदार लुक देखने को मिलता है। जो लड़को को काफी पसंद आ रहा है।

इस बाइक में आपको लुक के साथ-साथ इंजन भी काफी दमदार मिलने वाला है। जिसके बारे में हम आपको आगे इस खबर में बताने वाले है।

यह बाइक आपको मार्केट में 5 अलग-अलग मॉडल ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइकस के कलर्स भी काफी शानदार बताएं जा रहे है।

आज हम आपको बताएंगे इस बाइक की कीमत और फिचर्स के बारे में सब कुछ डिटेल्स से।

TVS Ronin में मिलने वाला हैं 225cc का इंजन-

इंजन की बात करें तो इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है। जो 225cc का होने वाला है। इस इंजन को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसमें आपको 5 speed manual transmission मिलता है।

TVS कंपनी की यह बाइक आपको मार्केट में 20.1 bhp पॉवर और 19.93 Nm टॉर्क कनवर्टर के साथ आती है। इस इंजन के साथ यह बाइक आपको माइलेज भी काफी अच्छी देने वाली है। जो 1 लीटर फ्यूल में आपको 47kmpl की माइलेज देगी।

TVS Ronin में मिलेगा तगड़ा लुक और दमदार कलर्स-

TVS कंपनी की इस बाइक में आपको तगड़ा लुक देखने को मिलता है। जिसने मार्केट ने लोगों के दिलों की धड़कने बड़ा रखी है। यह लुक लड़को और बाकी सभी को काफी पसंद आ रही हैं क्योंकि इस बाइक में कंपनी ने फुल तगड़ा लुक दिया है।

इस बाइक के कलर्स भी काफी दमदार बताएं जा रहे है। इस बाइक में आपको कंपनी ने दिये कई कलर्स ऑप्शन। यह कलर्स Black, Blue, Grey, Orange, Grey और Red बताएं जा रहे है।

TVS Ronin की 1,35,000 रुपये होगी कीमत-

TVS Ronin बाइक की मार्केट में शुरूवाती कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये होने वाली है। जो इसके बेस मॉडल यानी Ronin SS – Single Channel ABS – Lightning Black की एक्स-शौरुम होने वाली है।

कंपनी ने इस बाइक में मार्केट में कुल 5 मॉडल के साथ उतारा है। जिसके कीमत के बारे में आपको हम आपको बताएंगे डिटेल्स से :

Models – Ex-showroom Price

  1. Ronin SS – Single Channel ABS – Lightning Black – Rs. 1,35,000
  2. Ronin SS – Single Channel ABS – Magma Red – Rs. 1,37,500
  3. Ronin DS – Single Channel ABS – Rs. 1,56,700
  4. Ronin TD – Dual Channel ABS – Rs. 1,68,900
  5. Ronin TD Special Edition – Rs. 1,72,700

इन सभी मॉडलस् के साथ आप इस बाइक को मार्केट से खरीद सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह इस बाइक के एक्स-शौरुम कीमत होने वाली है।

अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने शहर के आस-पास शौरुम पर बाइक पर इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जान सकते हैं क्योंकि हर शहर की कीमत अलग-अलग होती है।

TVS Ronin में मिलते हैं सभी डिजिटल वाले फीचर्स-

TVS कंपनी ने इस बाइक में आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स दिये है। जिससे इस बाइक की मार्केट में काफी तेज़ी से डिमांड बढ़ती जा रही है।

इन फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको digital instrument console, digital odometer, digital speedometer, led headlights, led brakelights और led turn signal lights देखने को मिल जाती है। इन सभी फीचर्स काम अलग-अलग है।

आइए जानते हैं इन बारे में डिटेल्स से :

  • Digital Instrument console : बाइक में सभी तरह की जानकारी देखने के लिए.
  • Digital Odometer : बाइक कुल कितनी किलोमीटर चल चुकी है.
  • Digital Speedometer : बाइक की स्पीड देखने के लिए.
  • Led headlights : रात के समय रोशनी के लिए.
  • Led brakelights : ब्रेक लगाने के समय जलने वाली लाइट.
  • Led turn signal lights : इधर-उधर मुड़के के लिए जलने वाली लाइट.

Also Read This-

Leave a Comment