मार्केट में पहली CNG बाइक Bajaj Freedom हुई लॉन्च, मिलेगी 100Kmpl की माइलेज

Bajaj Freedom : भारतीय दो पहियां वाहन मार्केट में लॉन्च हुई देश की पहली CNG बाइक। जैसा कि आपको पता होगा अब तक सिर्फ कार में CNG देखने को मिलती थी।

जो अब आपको Bajaj कंपनी की इस Freedom बाइक में देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। जो सभी लोगों के दिलों दिमाग में छा चुकी है।

इस CNG वाली बाइक में आपको तीन मॉडल ऑप्शन देखने को मिल जाते है। जो तीनों ही काफी दमदार बताएं जा रहे है। यह बाइक रेंज भी काफी अच्छी निकाल कर देती हैं और इसकी माइलेज भी काफी अच्छी बताई जा रही है।

Bajaj Freedom का इंजन होगा 125cc का-

Bajaj कंपनी ने इस बाइक में आपको 125cc का इंजन दिया है। जो आपको मार्केट में CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ देखने का मिल जाती है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह बाइक देश की पहली CNG फ्यूल वाली बाइक है। इस कार के CNG टैंक में आपको 200 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।

जैसे कि यह CNG वाली बाइक हैं तो इसमें आपको 100kmpl की माइलेज मिलती है। कंपनी ने इस बाइक की अच्छी पर्फोमेंस के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया है।

इस बाइक को आप CNG के साथ-साथ पैट्रोल फ्यूल का भी ऑप्शन देखने को मिलता है।

7 अलग-अलग कलर के साथ आती है Bajaj Freedom-

Bajaj कंपनी ने इस CNG वाली बाइक को मार्केट में 7 अलग-अलग कलर्स के साथ लॉन्च किया है। जो काफी तगड़े बताएं जा रहे है।

इन कलर की बात करें तो यह इस बाइक में blue, black-grey, grey-black, red, white, grey-yellow और black red कलर्स होने वाले है।

95 हजार रुपये के साथ आती हैं Bajaj Freedom-

 इस शानदार बाइक की कीमत मार्केट में 95 हजार रुपये से शुरू होती है। जिसे कंपनी ने मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

आइए जानते हैं तीनों वेरिएंटस के नाम और एक्स-शौरुम कीमत :

  • Bajaj Freedom Drum – Rs. 95,000
  • Bajaj Freedom Drum Led – Rs. 1,5000
  • Bajaj Freedom Disc Led – Rs. 1,10,000

जैसा कि हमनें आपको बताया कि यह कीमत इस बाइक की एक्स-शौरुम कीमत है। जो हर शहर के हिसाब से अलग-अलग होती है। इस कीमत के बारे में डिटेल्स से जानने के लिए अपने शहर के शौरुम पर जाकर जान सकते है।

LED headlamps के साथ-साथ मिलते हैं कई आकर्षक फीचर्स-

Bajaj कंपनी ने इस बाइक में आपको काफी आकर्षक फीचर्स दिये है। जिनके साथ यह बाइक मार्केट में लोगों को अपना दीवाना बना रही है।

इस Bajaj Freedom बाइक में आपको disc brakes, drum brakes, digital instrument console, digital speedometer, digital odometer, halogen/led (headlights, brake lamps and turn signal lights) दोनों तरह की देखने को मिल जाती है।

Also Read This-

Leave a Comment