75kmpl की शानदार माइलेज के साथ आई Bajaj Platina 110, कीमत भी होगी कम

Bajaj Platina 110 : Bajaj कंपनी मार्केट में लेकर आ गई अपनी शानदार बाइक Platina 110। इस बाइक में आपको काफी बढिया माइलेज देखने को मिल रहा है।

जिसकी वजह से यह बाइक मार्केट में लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अगर आप भी मिडिल क्लास फैमली से आते हो और अपने लिए एक नई और फेमस कंपनी की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आ गये हैं यह बाइक।

इस बाइक में आपको केवल माइलेज ही नहीं बल्कि लुक व फीचर्स भी शानदार देखने को मिल जाते है। इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जानकारी जानने के लिए जुड़े रहे इस खबर के साथ क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं इस खबर में कीमत और फीचर्स के बारे में।

Bajaj Platina 110 Price – Rs.68,900

अगर आप इस बाइक को अपने लिए लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में 68 हजार 900 रुपये की शुरूवाती कीमत के साथ देखने को मिल जाती है।

यह कीमत हर किसी के बजट में भी होने वाली है। इस बाइक के आपको मार्केट में 2 वेरिएंटस देखने को मिलते है।

इसमें पहले वाले Drum की कीमत 68 हजार 900 रुपये और दूसरे ABS वाले की कीमत 79 हजार 700 रुपये बताई जा रही है। यह बाइक आप मार्केट में इन दोनों वेरिएंटस ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।

Bajaj Platina 110 Engine – 115cc

इस बाइक में आपको 115cc का धाकड़ इंजन देखने को मिलता है। जो भी इस बाइक को इस इंजन के साथ चलाएगा उसको काफी मज़ा आने वाला है।

ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलता है। जो इस बाइक में आपको 75kmpl की धाकड़ माइलेज निकाल कर देता है।

Bajaj Platina 110 Colors – Total 6

इस बाइक में कंपनी ने 6 अलग-अलग शानदार कलर दिये है। जिनके साथ इस बाइक ने मार्केट में धमाल मचा रखा है।

इन कलर्स ऑप्शन की बात करें तो यह बाइक आपको मार्केट में Blue, Red, Orange और Black जैसे कलर ऑप्शन के साथ आती है। इन बाइक के यह कलर्स काफी शानदार बताएं जा रहे हैं और यह हर किसी को काफी पसंद भी आ रहे है।

Bajaj Platina 110 Features – Analogue Speedometer

Bajaj कंपनी ने इस बाइक में आपको फीचर्स भी काफी शानदार दिये है। जिनके साथ आपको इस बाइक में जानकारी अच्छे से देखने के लिए सुई वाला instrument console, डिजिटल वाला odometer, सुई वाला speedometer और डिजिटल वाला fuel gauge भी देखने को मिल जाता है।

इस बाइक में आपको कंपनी ने तगड़ा लाइटिंग सेटअप भी दिया है। जिसके तहत आपको इस बाइक में halogen (brakelight, headlights, turn signal lights) वाली देखने को मिलती है।

इन फीचर्स के साथ-साथ आपको कंपनी ने इस बाइक में तगड़ा ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। जो Combined Braking System बताया जा रहा है। जिसमें आपको आगे और पीछे drum ब्रेक देखने को मिलती है।

Also Read This-

Leave a Comment