Hero Splendor Plus में मिलेगी 65kmpl की दमदार माइलेज, कीमत भी है कम

Hero Splendor Plus : आप सभी को पता ही होगा कि आज के समय में दो पहियां वाहन हर किसी के लिए जरूरी हो गया हैं क्योंकि हमें घर के या फिर अपने काम से इधर-उधर जाने के लिए किसी ना किसी वाहन की जरूरत पड़ती है।

इस की चलते आज हम आपके लिए लेकर आ गये हैं देश की जानी मानी कंपनी Hero की यह बाइक Splendor Plus।

स बाइक की माइलेज काफी शानदार बताई जा रही है। जिससे आपके पैसौ की काफी बचत होने वाली है।

अगर आप भी अपने काम से एक शहर से दुसरे शहर जाते हैं और सोच रहे अपने लिए नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह Hero कंपनी की बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाली हैं क्योंकि कंपनी ने इस बाइक में आपको शानदार माइलेज और फीचर्स दिये है।

Hero Splendor Plus Price – Rs. 74,300

Hero कंपनी की इस बाइक को आप मार्केट से 74 हजार 300 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते है।

इसके अलावा आप इस बाइक को 3 अलग-अलग कीमत के साथ खरीद सकते है। जो इस बाइक के और मॉडल की बताई जा रही है। इस बाइक के मार्केट में कुल 4 मॉडलस् देखने को मिल जाते है।

Hero Splendor Plus Engine – 97.2 cc

कंपनी ने बाइक में आपको 97.2 cc का दमदार इंजन दिया है। यह इंजन आपको 8000rpm पर 7.91bhp पॉवर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क देखने को मिलता है।

जैसे कि इस बाइक की माइलेज काफी अच्छी बताई जा रही हैं तो आपको बता दें यह बाइक 1 लीटर फ्यूल में आपको 65kmpl की निकाल कर देती है।

इस बाइक में कंपनी ने 4 गेयर दिये है। जिससे आपको इस बाइक में बढिया स्पीड देखने को मिल जाएगी।

Hero Splendor Plus Colors Options – 7 colors

इस बाइक को आप मार्केट से 7 अलग-अलग शानदार कलर्स के साथ खरीद सकते है।

इन कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कलर्स Black के साथ Grey, Blue के साथ Silver, Red के साथ Black, Red के साथ Purple, Blue के साथ Black, Black और Grey कलर बताएं जा रहे है।इन कलर्स के साथ यह बाइक का लुक काफी धाकड़ दिखाई देता है।

Hero Splendor Plus Features – Instrument console and more

आपको हमनें इस खबर की शुरूवात में बताया था कि इस बाइक में आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके डिटेल्स से :

Wheels – इस बाइक में आपको कंपनी की और से 18 इंच के alloy wheels देखने को मिल जाते है।

Analogue Instrument Console – बाइक की जानकारी के लिए कंपनी ने इस बाइक में सुई वाला isnstrument console दिया है।

Analogue odometer – यह मीटर आपको इस बाइक में मदद करता हैं कि आपकी बाइक कुल कितने किलोमीटर चल चुकी है।

Analogue speedometer – बाइक कितनी स्पीड में चल रही हैं यह जानने के लिए कंपनी ने इसमें दिया हैं Analogue speedometer.

Fuel Gauge – बाइक में फ्यूल की मात्रा चैक करने के लिए।

इसके अलावा आपको इस बाइक में हेलोजन वाली हेडालाइटस, हेलोजन वाली ब्रेक लाइट और हेलोजन टर्न सिग्नल लाइटस देखने को मिलती है।

अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने शहर के आस-पास किसी भी बाइक के शौरुम पर जाकर खरीद सकते हैं क्योंकि इस बाइक की अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग-अलग कीमत है।

Also Read This-

– मिडिल क्लास वाले के लिए आ गई Hyundai Aura, 27Kmpl मिलेगा माइलेज
– इंतजार हुआ खत्म लॉन्च हुई Mahindra Thar ROXX, कीमत होगी 13 लाख रुपये
– लग्जरी फीचर्स वाली Honda City सेडान के लिए हैं बेस्ट, मिलता हैं दिल चुराने वाला इंटीरियर

Leave a Comment